मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त खरीदारी देखने को मिली। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 742.06 अंक या 1.14 प्रतिशत उछलकर 65,675.93 पर बंद हुआ। पूरे ट्रेडिंग सेशन के दौरान यह 813.78 अंक या 1.25 प्रतिशत बढ़कर 65,747.65 पर पहुंच गया। फिर लास्‍ट ऑवर्स में थोड़ा लुढ़ककर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्‍स 231.90 अंक या 1.19 फीसदी चढ़कर 19,675.45 पर बंद हुआ। आज सिर्फ घरेलू बाजार ही नहीं दुनिया भर के बाजारों में तेजी का रुख देखा गया। बता दें कि यूएस की बेहतरीन इंफ्लेशन रिपोर्ट ने निवेशकों में उम्‍मीद जगा दी है कि फेडरल रिजर्व ब्‍याज दरों में अब और बढ़ोतरी नहीं करेगा। तभी तो बाजार में खरीदारी का माहौल गर्म हो गया है।

कौन बने टॉप गेनर्स
बुधवार को सेंसेक्स की कंपनियों में 3 कंपनियों बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड को छोड़कर सभी स्‍टॉक्‍स प्रॉफिट में रहे। बुधवार के सेशन में टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, विप्रो, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स साबित हुए। बुधवार को दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग ग्रीन जोन में बंद हुए। इसके अलावा यूरोपीय बाजार भी दिन में ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे। खास बात यह भी है मंगलवार को अमेरिकी बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए थे। आपको बता दें कि एक्सचेंज डेटा के मुताबिक मंगलवार को एफआईआई ने 1,244.44 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

भारत में महंगाई दर में कमी
सोमवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में महंगाई दर में गिरावट का रुख जारी है और अक्टूबर में रीटेल इंफ्लेशन रेट चार महीने के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर आ गया है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी आने से ऐसा देखने को मिल रही है। इस तरह यह डेटा RBI के 4 प्रतिशत के लक्ष्य के करीब पहुंच गया है। दूसरी ओर इंटरनेशनल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत गिरकर 81.83 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Business News inextlive from Business News Desk