मुंबई (पीटीआई): Stock Market Today: लगातार वीक मार्केट ट्रेंड्स और फॉरेन फण्ड ऑउटफ्लो के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट का रुख रहा। इसी वजह से आज सेंसेक्स 143.41 प्वाइंट्स यानी 0.22 % गिरावट के साथ 64,832.20 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 206.85 प्वाइंट्स यानी 0.31% गिरकर 64,768.76 पर आ गया था। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 48.20 प्वाइंट्स यानी 0.25 % गिरकर 19,395.30 पर बंद हुआ। गुरुवार को ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.99% बढ़कर 80.33 USD प्रति बैरल तक पहुंच गया।

कौन बने आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
इंडियन स्‍टॉक मार्केट में गुरुवार को तमाम शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को सेंसेक्‍स पैक में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और मारुति, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस के शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए। वही हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि एफआईआई ने बुधवार को 84.55 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी। आज महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर तो हिंदुस्‍तान यूनीलीवर टॉप लूजर साबित हुआ।

जियोजित फाइसेंस के विनोद नायर ने बताया है की मिक्स्ड ग्लोबल ट्रेंड की वजह से डोमेस्टिक मार्केट सीमित रेंज में फंसा हुआ है जिसकी वजह से निफ्टी 19,500 के साइकोलॉजिकल लेवल को पार नहीं कर पाया है। एफआईआई द्वारा सेलिंग में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन खरीदारी में वृद्धि न होने से मार्केट का रुख साफ नहीं हो पा रहा है।

इंटरनेशनल मार्केट में रही उथल पुथल
गुरुवार को एशियन मार्केट्स में सियोल, टोक्यो और शंघाई में उछाल देखने को मिली, वहीं हांगकांग का बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। यूरोपीयन मार्केट भी आज ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे थे। हालांकि बता दें कि अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले स्‍तर पर बंद हुए थे।

Business News inextlive from Business News Desk