मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: कमजोर ग्‍लोबल मार्केट सेंटिमेंट के बीच बुधवार को एचडीएफसी बैंक और आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई और बेंचमार्क सेंसेक्स 535 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 535.88 अंक या 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,356.60 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 588.51 अंक या 0.81 प्रतिशत गिरकर 71,303.97 पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148.45 अंक या 0.69 प्रतिशत फिसलकर 21,517.35 पर आ गया।

ये कंपनियां बनीं टॉप लूजर
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक और मारुति प्रमुख पिछड़ गए। इंडसइंड बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक विजेताओं में से थे। एशियाई बाजारों में, सियोल और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए जबकि शंघाई हरे निशान में बंद हुआ। यूरोपीय बाज़ार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बता दें कि मंगलवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए थे।

न्‍युफैक्चरिंग डेटा में गिरावट के कारण निवेशक खरीदारी से बचते रहे
मार्केट में बाइंग सेंटीमेंट की कमी और आने वाले कंपनी रिजल्‍ट को देखते हुए निवेशक बाजार में कम रुचि ले रहे हैं, जिसका असर बाजार में दिख रहा है। इसके अलावा चीन और यूरो क्षेत्र के मैन्‍युफैक्चरिंग डेटा में कमी के कारण ग्‍लोबल आर्थिक सुधार के बारे में निवेशकों की चिंताएं बढ़ा दीं हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विस के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा है कि एक मंथली सर्वे में बुधवार को कहा गया कि कम से कम मुद्रास्फीति के बावजूद मैन्‍यूफैक्‍चरिंग क्षेत्र में वृद्धि 18 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। बुधवार को बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत गिरकर 75.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,602.16 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।