BHU students ने दिल्ली में स्टूडेंट नीडो के साथ हुई घटना के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च

दोषियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग

VARANASI : दिल्ली में उत्तर पूर्वी भारत के एक स्टूडेंट के साथ हुई घटना को लेकर पूरे देश में दिखायी दे रहे आक्रोश का असर रविवार को बनारस में भी दिखा। दिल्ली में स्टूडेंट निडो तानिया के साथ हुई घटना के विरोध में बीएचयू भी उठ खड़ा हुआ। बीएचयू के स्टूडेंट्स ने इस घटना के विरोध में बीएचयू मेन गेट से कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च में बीएचयू में स्टडी कर रहे उत्तर पूर्वी भारत के स्टूडेंट्स शामिल हुए। उन्होंने गवर्नमेंट से नीडो को मौत की नींद सुलाने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कैंडिल मार्च बीएचयू गेट से शुरू होकर रविदास गेट से वापस बीएचयू गेट पर पहुंच कर समाप्त हुआ। स्टूडेंट्स ने बीएचयू गेट के पास पहुंच कर शोक सभा भी की। इसमें नीडो के परिवार वालों को इस कठिन समय में भगवान से शक्ति और संबल देने की प्रार्थना की गयी। कार्यक्रम में मेनली लिजूम लोलन, केबी लोई, निमम परमे, बोते जोयल कोचू, आमू लोमे, बाबू लिंगू आदि शामिल थे।

]]>