टीवीएस मोटर्स में जॉइंट एमडी बने सुदर्शन वेणु

टीवीएस ने चैयरमैन एंड एमडी वेणू श्रीनिवासन के बेटे सुदर्शन वेणु को कंपनी में जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर की पोजिशन पर नियुक्त किया है. गौरतलब है कि सुदर्शन वेणु साल 2013 से होल टाइम डायरेक्टर के रूप में कंपनी की गतिविधियों में भाग ले रहे थे. इसके साथ ही वेणु श्रीनिवासन की बेटी लक्ष्मी वेणु को नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर शामिल किया गया है. इन अपॉइंटमेंट्स से कंपनी की भविष्य की उत्तराधिकार योजना के बारे में संकेत मिलते हैं.

सुदर्शन को मिला काम का इनाम

टीवीएस मोटर्स ने सुदर्शन वेणु के अपॉइंटमेंट पर अपनी सफाई पेश की है. कंपनी ने कहा कि सुदर्शन वेणु साल 2013 से होल टाइम डायरेक्टर के रूप में कंपनी से जुड़े रहे हैं. इस दौरान वेणू ने कंपनी की ग्रोथ में काफी योगदान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के रेगुलर ऑपरेशंस में काफी कॉंट्रीब्यूट किया हैं. इसको देखते हुए कंपनी बोर्ड ने उन्हें ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर चयनित किया है. गौरतलब है कि इससे पहले सुदर्शन वेणू 2011 में टीवीएस मोटर्स की ही एक होल्डि़ग कंपनी सुंदरम क्लेटन में एडीशनल डायरेक्टर

के रूप में काम कर चुके हैं.

चेयरमैन की बेटी भी बनी नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर

टीवीएस मोटर्स में लक्ष्मी वेणु को नॉन-एग्जिक्यूटिव के रूप में नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि लक्ष्मी वेणु भी टीवीएस के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन की बेटी हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk