नई दिल्ली (पीटीआई)। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यूपीएससी सिविल सर्विस प्री परीक्षा 2020 को टालने से इंकार कर दिया है। जस्टिस ए एम खानविलकर, बी आर गवई और कृष्ण मुरारी की पीठ ने 2020 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को 2021 की परीक्षा के साथ आयोजित कराने की आग्रह वाली याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इस साल की परीक्षा को अगले साल की परीक्षा के साथ कराना संभव नहीं है। इससे दोनों ही परीक्षाएं किसी न किसी रूप में प्रभावित होंगी। ऐसे में यूपीएससी सिविल सर्विस प्री परीक्षा 2020 आगामी 4 अक्टूबर को ही आयोजित की जाएंगी।
इन उम्मीदवारों को एक और मौका देने पर विचार करे
हालांकि इस दाैरान पीठ ने केंद्र से कहा कि वह कोरोना वायरस के कारण परीक्षा नहीं दे पाने वाले उम्मीदवारों को एक और मौका देने पर विचार करे, जिनके पास यूपीएससी परीक्षा देने का इस बार अंतिम अवसर है। पीठ कोविड-19 महामारी और बाढ़ के हालात की वजह से आयोग की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक 2020 परीक्षा दो से तीन महीने के लिए स्थगित करने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। संघ लोकसेवा आयोग ने इसका विरोध करते हुये कहा था कि चार अक्टूबर को परीक्षा के आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सभी आवश्यक सावधानी बरती जाएंगी।

National News inextlive from India News Desk