मुंबई (मिडडे)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह के बयान को दर्ज किया। मीतू ईडी से बात करने वाली परिवार की पहली सदस्य है। ईडी राजपूत के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये के हस्तांतरण की जांच कर रहा है, जिसका उल्लेख उनके पिता कृष्ण किशोर सिंह द्वारा दायर शिकायत में किया गया है। मीतू मंगलवार दोपहर 1 बजे के आसपास बालार्ड पियर के ईडी के दफ्तर पहुंची जहां उनसे इस केस को लेकर पूछताछ की गई।

परिवार को क्यों है शक
ईडी के सूत्रों के अनुसार, एजेंसी अभिनेता के परिवार के सदस्यों से जानना चाहती है कि उन्हें लेनदेन के बारे में क्या संदेह है, क्योंकि सुशांत के पिता केके सिंह के अनुसार, पैसे उस खाते में ट्रांसफर कर दिए गए थे जिसके साथ राजपूत का कोई संबंध नहीं था। ईडी अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने उनके भाई की वित्तीय स्थिति के बारे में पूछा। ईडी ने राजपूत की फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्योरा भी मांगा था और उम्मीद की जा रही थी कि वह रिया चक्रवर्ती के साथ अभिनेता के रिश्ते के बारे में और जानेंगे। चक्रवर्ती के बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और राजपूत के पूर्व रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को भी पूछताछ के लिए मंगलवार को ईडी कार्यालय बुलाया गया। मोदी ने सोमवार को ईडी अधिकारियों ने चक्रवर्ती और पिठानी से भी पूछताछ की थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk