कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में मुख्य भूमिका निभाने के बाद से निर्माता संदीप सिंह सवालों के घेरे में हैं। निर्माता संदीप सिंह को सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों से नए सिरे से विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जो मांग कर रहे हैं कि इस मामले में उनकी भूमिका की जांच की जाए। मिड डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक टीवी इंटरव्यू में आरोप लगाया कि वह सुशांत के तथाकथित करीबी दोस्त संदीप सिंह को नहीं जानती हैं। पिछले डेढ़ साल में उन्होंने कभी दिवंगत अभिनेता को संदीप सिंह की मुलाकात या फोन पर बात करते भी नहीं देखा है।

फिल्म पत्रकार के रूप में शुरुआत की थी संदीप सिंह ने

रिया चक्रवर्ती से पहले सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने भी दावा किया था कि वे उसे नहीं जानते थे। संदीप सिंह ने फिल्म पत्रकार के रूप में शुरुआत की और फिर निर्माता बनने से पहले एक रेडियो स्टेशन पर काम किया। वह संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस में सीईओ थे और उन्होंने राउडी राठौर (2012), शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी (2012), गोलियों की रासलीला राम-लीला (2013) और मैरी कॉम (2014) जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद 2015 में, उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया और अलीगढ़ (2016), सरबजीत (2016) और संजय दत्त की कमबैक भूमि (2017) जैसी फिल्मों के नाम थे।

संदीप अंकिता लोखंडे के अच्छे दोस्तों में गिने जाते है

सदीप सिंह ने विवेक ओबेरॉय अभिनीत पीएम नरेंद्र मोदी (2019) का भी निर्माण किया। फिल्म के पोस्टर को राज्य के तत्कालीन सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने लॉन्च किया था। संदीप सिंह अंकिता लोखंडे और मौनी रॉय के अच्छे दोस्तों में गिने जाते हैं। उनका इंस्टाग्राम बी-टाउन सेलेब्स के साथ तस्वीरों से भरा है। उन्होंने मरीन लाइन्स में आइसक्रीम बेचने से एक लंबा सफर तय किया है। 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून को उनके अपार्टमेंट में फांसी पर लटका पाया गया था।इस केस को लेकर पटना में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है और सीबीआई जांच चल रही है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk