सप्ताहिक होगी सुशासन एक्सप्रेस

अटल के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए इस बार काफी तैयारियां हो चुकी हैं. इसी क्रम में उनकी जन्मभूमि ग्वालियर को उनकी कर्मभूमि दिल्ली, लखनऊ और बलरामपुर से जोड़ने के लिए साप्ताहिक 'सुशासन एक्सप्रेस' भी चलने जा रही है. यह सुशासन एक्सप्रेस ग्वालियर से गोण्डा सप्ताह में एक बार जाएगी. इसे कल वाजपेयी के जन्मदिन पर हरी झण्डी दिखाई जाएगी. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ नवीन बाबू ने बताया कि इस ट्रेन को इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. ग्वालियर से गोंडा जाने वाली सुशासन एक्सप्रेस का नंबर 11111 और गोंडा से ग्वालियर वापस आने वाली सुशासन एक्सप्रेस का नंबर 11112 होगा. अटल के जन्मदिन पर चलाई जाने वाली इस ट्रेन के लिए रेल कोच फैक्ट्री से नए एलएचबी कोच मंगाए गए हैं. इसके अलावा इनके एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को दिए जाने वाले कम्बल, चादरें व तकिए भी नए होंगे.

पुणे एक्सप्रेस के रैक का प्रयोग

सुशासन एक्सप्रेस का शुभारंभ गुरुवार को होगा, लेकिन इसके बाद ट्रेन इस ट्रेन का शेड्यूल बदल जाएगा. यह हर बुधवार को दोपहर 1ः10 बजे ग्वालियर से रवाना होगी. सुशासन एक्सप्रेस में ग्वालियर से पुणे के लिए चलने वाली पुणे एक्सप्रेस के रैक का उपयोग किया जाएगा. सुशासन एक्सप्रेस में 6 जनरल कोच होंगे. इसके अलावा इसमें एसी के 3 कोच और स्लीपर के 6 कोच होंगे. वहीं 2 एसएलआर होंगे. हालांकि शुरूआत में सुशासन एक्सप्रेस ग्वालियर से चलकर आगरा, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ चारबाग होते हुए गोंडा पहुंचेगी. सूत्रों के मुताबिक दूसरे चक्कर में सुशासन एक्सप्रेस का रूट गुना-इटावा रेल लाइन शुरू होने के बाद बदला जाएगा. इसके बाद ट्रेन भिंड से इटावा होते हुए लखनऊ, गोंडा पहुंचेगी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk