पत्नी के पास टेंपो

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार के पास शिंदे एक ट्रैक्टर है और उनकी पत्नी उज्ज्वला के पास एक टेंपो की मालकिन हैं. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरते हुए शिंदे ने हलफनामे में जानकारी दी कि वह पेशे से किसान हैं जबकि उनकी पत्नी एक सामाजिक कार्यकर्ता. इन वाहनों के अलावा शिंदे के पास 4.7 लाख रुपये का जेनरेटर और 10 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉच्र्यूनर कार है, जो उन्होंने इसी वर्ष खरीदी है.

शिंदे की संपत्ति

शिंदे के पास कुल 6.18 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 2.4 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. शिंदे के 2011 मॉडल के ट्रैक्टर की कीमत 5.72 लाख रुपये जबकि उनकी पत्नी के टेंपो की कीमत 7.3 लाख रुपये है. अचल संपत्ति में शिंदे के पास कृषि भूमि, फार्म हाउस फ्लैट और रिहायशी प्लॉट हैं. शिंदे ने अपने नाम पर कुल 5.8 करोड़ रुपये की और पत्नी के नाम पर 9.08 करोड़ की अचल संपत्ति घोषित की है.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk