लखनऊ (ब्यूरो)। आलमबाग में तेज रफ्तार कार ने सोमवार रात बाइक सवार 61 वर्षीय कृष्ण गोपाल जायसवाल को कुचल दिया। हादसे में कृष्ण गोपाल की मौत हो गई। उधर, चिनहट तिराहे पर मंगलवार सुबह स्कॉर्पियो की टक्कर से ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही संजय यादव घायल हो गए। पुलिस ने आरोपित स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी कब्जे में ले ली है।

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

मडिय़ांव के महाऋषिनगर में रहने वाले कृष्ण गोपाल जायसवाल सोमवार रात उतरेटिया से बाइक से लौट रहे थे। इस बीच ईको गार्डेन के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डियाजर कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से कृष्ण गोपाल बाइक से उछलकर कार के आगे गिरे और पहिया ऊपर चढऩे से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस घायल कृष्ण गोपाल को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

स्कॉर्पियो सवार ने ठोंक दिया

ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही संजय यादव चिनहट तिराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से वह घायल हो गए। हादसे के बाद स्कॉर्पियो लेकर भाग रहे चालक को चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दबोच लिया। वहीं, घायल संजय को अस्पताल ले जाया गया। हादसे में सिपाही के घायल होने की सूचना पर एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार पटेल ने उनका हालचाल जाना। इसके बाद इंस्पेक्टर चिनहट को फोन कर चालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि संजय की तहरीर पर आरोपी स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक गोंडा छपिया का रहना रहने वाला स्कंद श्रीवास्तव है। उसने हाल में ही कार खरीदी थी।