कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Swara Bhaskar On Not Getting Films: बॉलीवुड में किसी को भी बनते और बिगड़ते देर नहीं लगती। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं स्वरा भास्कर, जिनकी एक्टिंग ने उनके एक स्टार बनाया पर उनके बेबाक बोलने की आदत ने उन्हें इंडस्ट्री से दरकिनार कर दिया। एक्ट्रेस हमेशा से ही सोशियल और पॉलिटिकल मुद्दों पर बिना झिझक अपनी राय रखती आईं हैं। लेकिन इस तरह खुलकर बयानबाजी करना ही उनके करियर पर भारी पड़ गया। जिस वजह से उनका करियर ग्राफ लगातार नीचे आता जा रहा है। इस बात का खुलासा उन्होंने रिसेंटली एक इंटरव्यू में किया।

View this post on Instagram

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

अगर मैं यह सब नहीं कहती तो घुट-घुट कर मर जाती
स्वरा भास्कर ने बताया कि आखिर क्यों अब उन्हें फिल्में ऑफर नहीं हो रही हैं। स्वरा ने कहा कि, "मैं एक विक्टम की तरह एक्ट नहीं करना चाहती। मैंने यह रास्ता चुना है। मैंने फैसला किया कि मैं मुखर रहूंगी और मुद्दों पर अपनी राय रखूंगी। मैं चुप रहना भी चुन सकती थी। मुझे पद्मावत में जौहर के दृश्य पर अपना असंतोष व्यक्त करते हुए एक खुला पत्र लिखने की कोई जरूरत नहीं थी। आप मेरे से कई सारी शिकायतें कर सकते हैं। आप मुझे पसंद या नापसंद कर सकते हैं। मुझे लगता है कि जो लोग मुझसे नफरत करते हैं वो भी ये नहीं कह सकते हैं कि ये झूठी है या ये फेक है। वे यह नहीं कह सकते हैं कि मैं कोई और होने का दिखावा करती हूं जो मैं नहीं हूं। लोगों के साथ बातचीत के अनुसार मेरी राय नहीं बदलती। मैं सबके साथ समान रहती हूं। अगर मैं यह सब नहीं कहती तो घुट-घुट कर मर जाती।"

View this post on Instagram

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

मिला कॉन्ट्रोवर्शियल एक्ट्रेस का टैग
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, "आप कह सकते हैं कि मुझे वॅार में गोली लगी है और जब गोली लगती है तो दुख होता है। यह मेरी राय के रिजल्ट हैं। मेरी बेटी राबिया के जन्म से पहले एक्टिंग मेरा सबसे बड़ा पैशन और प्यार था। मैं कई सारे रोल्स और एक्टिंग प्रोजेक्ट्स करना चाहती थी। मगर मुझे वैसा चांस नहीं मिला, जैसा मैं चाहती थी। इतने सारे एक्टिंग प्रोजेक्ट न मिलने की कीमत चुकानी पड़ती है जिसमें फाइनेंशियल और इमोशनल दोनों तरह की परेशानियां शामिल हैं। मुझे प्रतिष्ठा को लेकर चिंता होती है। मुझे एक कॉन्ट्रोवर्शियल एक्ट्रेस के रूप में टैग किया गया है। निर्देशक, निर्माता और वितरक आपके बारे में बुरा-भला कहना शुरू कर देते हैं। आपकी एक इमेज बन जाती है। ऐसा नहीं है कि मुझे इसकी चिंता नहीं है, लेकिन मैं अपनी बात पर टिके रहने में कामयाब रही हूं, लेकिन जो बात मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचाती है। वो ये है कि मैं उस चीज से सेटिस्फाई नहीं हो पाई, जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं - एक्टिंग।"

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk