मुंबई (आईएएनएस)। एक्टर स्वपनिल जोशी ने एक नया यूट्यूब चैनल पिल्लू टीवी लाॅन्च किया है जिसमें वो खुद का पर्सनलाइज्ड कंटेंट फ्लो करेंगे। इस खास अनाउंसमेंट के साथ स्वपनिल ने बतौर एक्टर अपनी जर्नी के बारे में शेयर किया है। उन्होंने कहा, 'बतौर एक्टर मेरी जर्नी तो सभी जानते हैं पर क्या है जो मुझे 30 साल से आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है, वो मेरा परिवार है। अब मैं एक पिता के तौर पर अपने बच्चों को आगे बढ़ने में मदद कर रहा हूं वो भी माॅडर्न वैल्यूज के साथ।'

बच्चों को दे रहे अच्छी शिक्षा

स्वपनिल ने आगे कहा, 'मैं सच में विश्वास करता हूं कि हमारे देश का कल्चर बहुत स्ट्राॅन्ग है और आज की माॅर्डन व प्रोग्रेसिव दुनिया को ट्रेडीशनल तरीके से आगे बढ़ाता है। मैं खुद को बहुत लकी समझता हूं कि मैं अपने पैरेंट्स के साथ रह रहा हूं जो मेरे दोनों बच्चों को जरूर प्रभावित करता है। मायरा और राघव उन वैल्यूज और कल्चर को ग्रैब कर रहे हैं। चाहे फिर अपने से बड़ों की रिस्पेक्ट करना हो या फिर भगवान की पूजा करने के संस्कार हों वो अपनी सभी जिम्मेदारियों को अच्छे से समझ रहे हैं। वो सभी चीजों को मजाकिया तौर पर लेते हैं।'

टीवी पर एक शो से कर रहे कमबैक

स्वपनिल ने आगे कहा, 'एक खुशनुमा परिवार किसी एक व्यक्ति से नहीं बनता है। ये एक टीम एफर्ट होता है जहां से पिल्लू टीवी का आइडिया निकल कर सामने आया है।' स्वपनिल का मानना है कि उनका ये यूट्यूब चैनल देखने का मतलब उनकी फैमिली के बारे में जानना है। हालांकि उत्तर रामायण में स्वपनिल ने राम- सीता के बेटे का किरदार निभाया था। वहीं अब वो टीवी पर फिर से कमबैक करने जा रहे हैं। फिलहाल वो अपने यूट्यूब चैनल की वजह से फिर एक बार चर्चा में आए हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk