आगरा (पीटीआई)। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सोमवार को जारी अपने आदेश में कहा कि सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक, म्यूजियम तथा साइटें कोविड महामारी की वजह से पिछले दो महीने से बंद थे। अब इन्हें 16 जून से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। कोविड-19 प्रोटोकाॅल को देखते हुए ताजमहल परिसर में एक स्थान पर एक समय में 650 पर्यटकों को इजाजत दी जाएगी। सबके लिए कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा। आगरा के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने कहा कि अन्य ऐतिहासिक स्मारकों के लिए इस प्रकार के प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं।
सिर्फ ऑनलाइन ही बुक हो सकेंगे टिकट
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के आगरा सर्किल में सुप्रीन्टेंडिंग ऑर्केलाॅजिस्ट वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि इस ऐतिहासिक इमारत के परिसर को दिन में तीन बार सैनेटाइज किया जाता है। सभी पर्यटकों के लिए मास्क जरूरी होगा। प्रवेश द्वार पर सभी पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्मारक परिसर में प्रवेश से पहले उन्हें सैनेटाइज किया जाएगा। पर्यटकों को परिसर में किसी भी चीज को छूने पर पाबंदी होगी। सबको सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखना होगा। ताजमहल में प्रवेश के लिए टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन होगी। टिकट काउंटर नहीं खोला जाएगा। पर्यटकों को सलाह है कि वे पानी की बोतल तथा सैनेटाइजर साथ लेकर आएं।

National News inextlive from India News Desk