हमले के समय संसद में मौजूद थे सांसद

अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वोहरा ने बताया कि इस हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है। हमले के वक्त सांसद संसद में मौजूद थे। संसद को निशाना बनाकर चार रॉकेट दागे गए थे। सभी रॉकेट संसद भवन से दूर गिरे। संसद भवन पर उस समय हमला हुआ जब सुरक्षा अधिकारी इमारत में प्रवेश कर रहे थे।

सिक्योरिटी ब्रीफ के दौरान हुआ हमला

सुरक्षा अधिकारी सांसदों को सिक्योरिटी को लेकर ब्रीफ करने वाले थे। फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमले में संसद भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अफगानिस्तान का नया संसद भवन भारत के सहयोग से ही बना था। नए साल के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान दौरे के दौरान इस नए संसद भवन का उद्घाटन किया था।

International News inextlive from World News Desk