PATNA : मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने कवायद करनी शुरू कर दी है। अब उन्मादी भीड़ की ¨हसा पर रोक लगाने के लिए जोनल आइजी सुनील कुमार ने अपने जोन के सभी 11 जिलों में टास्क फोर्स का गठन किया है। इसमें सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, एसडीपीओ व अन्य पुलिसकर्मी शामिल होंगे। टीम के नोडल अफसर जिला पुलिस अधीक्षक होंगे। इनके अधीन एसपी मुख्यालय कार्य करेंगे। प्रत्येक महीने नोडल अधिकारी टास्क फोर्स की बैठक कर कार्यो की समीक्षा करेंगे। यदि टास्क फोर्स की लापरवाही से उन्मादी भीड़ की ¨हसा की कोई घटना हो जाती है तो इसमें शामिल अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

संदिग्ध लोगों पर रहेगी नजर

जोनल आइजी सुनील कुमार ने कहा कि टास्क फोर्स का काम जहां पर पूर्व में उन्मादी भीड़ की ¨हसा हुई है या जहां होने का अंदेशा है, उन संभावित जगहों मसलन, गांव, मोहल्ले आदि की सूची बनाना और उस पर पैनी नजर रखना होगा। इसके साथ आसूचना संकलित करना और सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखना होगा। अफवाह की जानकारी मिलते ही उसे रोकने का हरसंभव प्रयास करना होगा। इसके अलावा लाउडस्पीकर, पंपलेट, पोस्टर, बैनर और पब्लिक के साथ बैठक कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करना भी शामिल है। यदि कोई भी अफवाह फैलाता पकड़ा जाएगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।