किस ग्रुप में है टीम इंडिया

भारत को इस बार विश्व कप में ग्रुप-दो में रखा गया, जिसमें उसका सामना पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया व क्वालीफाइंग के ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहने वाली टीम से होगा. वेस्टइंडीज मौजूदा चैंपियन है और उसके खिलाफ भारत को इस टूर्नामेंट में अब भी पहली जीत की दरकार है. कैरेबियाई टीम ने भारत को 2009 व 2010 में हराया था. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 2007 के सेमीफाइनल में हराया था. इसके बाद भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप में अगले दो मैचों में कंगारुओं ने धो-धोकर हराया. भारत ने वनडे विश्व कप व टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को हमेशा हराया है.

2007 के बाद सेमीफाइनल में नहीं जा पाई टीम

भारत ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 21 मार्च को पाकिस्तान से ही होना है, जिसने हाल ही में एशिया कप में टीम इंडिया को हार का स्वाद चखाया है. 2007 के बाद बाद टीम इंडिया टी-20 विश्व कप में कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. भारत इसके बाद अगले तीन टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाया था. भारत ने 2009 में इंग्लैंड में अपने पहले दो मैचों में बांग्लादेश व आयरलैंड को हराया, लेकिन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से अगले तीन मैच हारने से वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया. 2010 में वेस्टइंडीज में भारत ने अफगानिस्तान व दक्षिण अफ्रीका को हराया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से हार गया. 2012 में श्रीलंका में खेले गए पिछले टूर्नामेंट में धौनी की टीम ने लीग चरण के पांच में से चार मैच जीते, लेकिन नेट रन रेट में पाकिस्तान से पिछड़ने के कारण नॉकआउट दौर में जगह नहीं बना पाई.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk