हैदराबाद (पीटीआई)। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों का एनकाउंटर केस गहराता ही जा रहा है। आज तेलंगाना हाईकोर्ट ने चारों आरोपियों के शवों का दोबारा पोस्टमॉर्टम करने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि एम्स दिल्ली को चारों शवों का दूसरा पोस्टमॉर्टम करने के लिए तीन विशेषज्ञ फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ एक मेडिकल टीम गठित करने को कहे।

चारों शवों को लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रखा जा सकता

हैदराबाद के गांधी अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफीसर ने कहा था कि शवों को लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है। बता दें कि बीते 28 नवंबर को यहां एक महिला पशु चिकित्सक की सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मामला सामने आया था। महिला पशु चिकित्सक का जला हुआ शव गुरुवार को तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के शादनगर इलाके में पाया गया।

फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए जनहित याचिकाएं दायर

इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस ने 6 दिसंबर को चारों आरोपियों को उस पुलिया के पास गोली मार दी थी, जहां पर 25 वर्षीय पशुचिकित्सक का जला हुआ शव मिला था।हालांकि इस एनकाउंटर के बाद इस मामले में पूरे देश में पुलिस को घेरा गया। पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए जनहित याचिकाएं दायर की गयी थीं।

National News inextlive from India News Desk