- बदली और बूंदाबादी से होना पड़ेगा दो-चार

- मिनिमम में चढ़ाव, मैक्सिमम में भी बढ़त

GORAKHPUR: मौसम के यू-टर्न से सभी परेशान है। धूप के साथ ही बदली और बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया। आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज अभी यूं ही बना रहेगा। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो 25 फरवरी तक यूं ही बदली, बूंदा-बांदी और धूप की उठा-पटक का लोगों को सामना करना पड़ेगा। इस दौरान मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर दोनों ही नीचे आने की संभावना है। मैक्सिमम टेंप्रेचर की बात करें तो यह घटकर 13 डिग्री सेल्सियस आने की उम्मीद है, तो वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 21 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आने के आसार हैं।

सुबह से ही उठा-पटक का दौर

मौसम का मिजाज शुक्रवार सुबह से ही काफी उठा-पटक भरा रहा। पहले बदली छाई रही और सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा। दिन चढ़ने के साथ ही तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई और इसके बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। देर शाम तक तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहा। इससे ठंड में भी थोड़ा इजाफा देखने को मिला। मौसम के इस मिजाज से मैक्सिमम टेंप्रेचर 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह पिछले दिनों से दो डिग्री सेल्सियस कम और नॉर्मल से चार डिग्री नीचे रहा। वहीं मिनिमम टेंप्रेचर 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह नॉर्मल से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।