- दिन भर राहत देने के बाद मौसम ने दोपहर बाद बढ़ाई परेशानी

- छाए बादल, रिमझिम बारिश की शुरुआत

GORAKHPUR: मौसम के मिजाज में लगातार उठा-पटक जारी है। सुबह से शाम तक मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी कड़क धूप के बाद मौसम का मिजाज बदला, और बदली छाने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो मौसम का यह रुख यूं ही जारी रहेगा। शुक्रवार को जहां तेज हवाएं चलने की संभावना है, तो वहीं 29 फरवरी और एक मार्च को बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने चार मार्च को अच्छी बारिश की संभावना जताई है।

सुबह कड़क धूप, शाम में छाई बदली

मौसम की उठा-पटक का दौर सुबह से ही देखने को मिला। भोर में जहां कोहरे की चादर से आसमान ढका हुआ था, वहीं सुबह होने के बाद धीरे-धीरे धूप खिली जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। धूप इस कदर सख्त हुई कि बाहर निकलना दूभर हो गया। दोपहर होते-होते मौसम ने करवट बदली और बूंदाबांदी शुरू हो गई। कुछ देर के बाद फिर बादल छाए रहे और सर्द हवाएं लोगों को परेशान करती रहीं। मौसम के इस तेवर के बीच मैक्सिमम टेंप्रेचर 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा।