LONDON: लग्जमबर्ग की मैंडी मिनेला ने सोमवार को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के वुमेन सिंगल्स में कोर्ट पर उतरने के साथ ही एक अनोखी मिसाल पेश की। मैंडी मिनेला साढ़े चार माह की प्रेग्नेंट होने के बावजूद विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर का मैच खेलने उतरी। हालांकि उन्हें इस मैच में इटली की फ्रांसेस्का शियावोन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

 

मिनेला के प्रेग्नेंट होने का खुलासा मंगलवार को हुआ जिसके बाद वह सेरेना विलियम्स और विक्टोरिया आजरेंका जैसी खिलाडिय़ों की लिस्ट में शामिल हो गई जो या तो जल्द ही मां बनने वाली हैं या हाल में मां बनी हैं। मिनेला को पहले दौर में इटली की फ्रांसेस्का शियावोन के खिलाफ 1-6, 1-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन इस दौरान उनके ढीले ढाले कपड़ों ने सबका ध्यान खींचा। हार के बाद मिनेला ने कहा, कि इस सीजन में विंबलडन मेरा अंतिम टूर्नामेंट है। मिनेला लातविया की अनास्तासिजा सेवास्तोवा के साथ महिला डबल्स में भी हिस्सा लेंगी।

Sports News inextlive from Sports News Desk

inextlive from News Desk