अंधाधुंध फायरिंग में अब तक 20 की मौत
इसके बाद तीनों आतंकियों ने जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में अब तक 20 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. वहीं सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हमला हेलमंड प्रांत के लश्कर गाह शहर में हुआ है. यहां 4 आतंकियों ने काबुल बैंक की ब्रांच के बाहर हमला कर दिया है.  आतंकियों में से एक ने सबसे पहले धमाके के साथ खुद को उड़ा लिया है.

जारी है आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
धमाके के कुछ ही देर बाद आतंकियों ने बैंक के बाहर धमाका करते हुए और वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आतंकवादियों के इस हमले में अब तक 20 लोगों के मारे जाने की खबर सुनने में आ रही है. वहीं खबर है कि हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों को घेर लिया है. अभी फिलहाल बैंक से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है.

आतंकियों ने क्यों चुना आज का ही दिन...
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हमले के समय बैंक में काफी भीड़ थी और सरकारी कर्मचारी (जिनमें अधिकांश पुलिस कर्मी थे) वेतन लेने आए हुए थे. बताया जा रहा है कि हमला उस दिन हुआ है, जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहिल शरीफ पाकिस्तान तालिबान के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए अफगानिस्तान से चर्चा करने यहां पहुंचे हुए हैं. यह भी बताया जाता है कि पेशावर में स्कूल हमले की योजना बनाने वाला मुल्ला फजलुल्लाह भी अभी फिलहाल अफगानिस्तान में ही  मौजूद है. गौरतलब है कि पेशावर में स्कूल पर हुए हमले में 142 लोगों की जान गई है. इनमें 134 बच्चे थे. वहीं सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक हमलावर ने कैफै में लोगों को बंधक बना लिया था. इसमें भी तीन लोगों की मौत हुई थी.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk