ऐसी है जानकारी
इसको लेकर किए गए एक परिक्षण में ये निकलकर सामने आया कि इससे करीब 99 प्रतिशत खतरनाक बैक्टीरिया को मारा गया। पेंट को बिल्डिंग के इंटीरियर में नॉन पोरस सीलिंग, दीवारों और दरवाजों में अप्लाई किया गया। पेंट के मेकर्स कहते हैं कि इसको कई जगह को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इनमें स्वास्थ्य सुविधाओं, पुष्ट सुविधाएं, स्कूल, देखभाल केंद्रों, वरिष्ठ देखभाल केन्द्रों, आवासीय आवास, आतिथ्य सेटिंग्स और जहाज के क्रूज प्रमुख हैं।

बीते 150 साल में अब तक की सबसे बड़ी खोज
इस खोज को अमेरिका के निर्माताओं शेरविन विलियम्स के पिछले 150 साल के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण सफल तकनीकी खोजों में गिना जा रहा है। फर्म के चीफ एक्जेक्यूटिव क्रिस कोन्नोर कहते हैं कि चित्रित सतहों पर संक्रामक रोगजनकों की हत्या करते हुए इस पेंट को एडवांस कोटिंग तकनीक में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

दावा : 99% बैक्‍टीरिया मारने वाला नया पेंट

ऐसा हुआ टेस्ट
प्रोडक्ट, जो अब तक की सबसे पहली वातावरण की सुरक्षा करने वाली एजेंसी की देन है, MRSA और ई कोली जैसे बैक्टीरिया को भी खत्म करने में सक्षम है। किसी भी जगह पर अप्लाई करने के महज दो घंटे के अंदर से काम दिखाना शुरू कर देता है। EPA टेस्ट में ये बात सामने आई है कि एक बार पेंट को लगाने के बाद ये कम से कम चार साल तक काम करता है। इसके इतर हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेस के मुताबिक ये बात भी साफ हो गई है कि यहां ज्यादातर लोगों की मौत का कारण बनता है इंफेक्शन, जो खतरनाक बैक्टीरिया से फैलता है।  

कहते हैं फर्म के अधिकारी
फर्म के अधिकारियों का कहना है कि अब तक कई अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी संस्थाओं में इसका इस्तेमाल किया गया और उसके बाद इसके सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि ये पेंट करीब 590 रंगों में बाजार में उपलब्ध होगा और जल्द ही यूएस के अन्य स्टोर्स से भी लोग इसको खरीद सकेंगे।
Courtesy by Mail Online

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk