RANCHI:रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मिलने शनिवार को उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पहुंचे। वे अपने साथ पिता के लिए भागवत गीता लेकर आए थे। तेजप्रताप करीब 12.20 बजे पेईंग वार्ड पहुंचे जहां पांच मिनट जांच के बाद वे अंदर गए। उन्होंने पिता को भेंट स्वरूप भागवत गीता दी।

तीन घंटे की बातचीत

इधर, तेजप्रताप यादव के अलावा बिस्कोमान के बिहार झारखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और तेजप्रताप के मित्र धनंजय कुमार ने भी लालू से मुलाकात की। तीन घंटे पिता से मुलाकात के बाद तेज प्रताप जैसे ही बाहर निकले वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। पेईंग वार्ड में बारिश से बच रहे मीडियाकर्मियों को धकेल कर बाहर निकालने लगे। इस दौरान तेजप्रताप बिना बातचीत किए निकल गए।

काफी कमजोर हो गए लालू

इधर, लालू प्रसाद से मुलाकात कर निकलते हुए सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कुछ समय पहले ही नया पदभार मिला है। इसके लिए अभिभावक तुल्य लालू प्रसाद से आशीर्वाद और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने आए थे। लंबे समय बाद उनसे मुलाकात हुई है। उनकी तबियत में पहले से तो सुधार है लेकिन वे काफी कमजोर हो गए हैं।