मर्दों की नो इंट्री

विदेशों में इन दिनों एक अनोखे क्लब का चलन काफी बढ़ गया है। यह क्लब बेसिकली सेक्शुअलिटी एक्सप्लोरिंग के तहत खोले गए हैं। नए दौर की महिलाओं में सेक्शुअलिटी एक्सप्लोर को लेकर खासी दिलचस्पी रहती है। इन क्लबों की खासियत है कि यहां मर्दों की इंट्री पर बैन है। इसीलिए एक क्लब का नाम ‘Men Not Allowed’ भी रखा गया है।

लेस्बियन महिलाएं हैं मेंबर्स

इस क्लब में आने वाली सभी महिलाएं लेस्बियन या बायसेक्शुअल होती हैं। जो आपस में सेक्शुअली काफी कुछ करती हैं। इनके अलावा कुछ खुले विचारों वाली औरतें भी यहां शिरकत करने आती हैं। जिन्हें अपनी सेक्शुअलिटी के साथ एक्सपेरिमेंट करने का शौक है वे भी यहाँ आ सकती हैं। इस क्लब में इन सभी महिलाओं के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के सेक्स टॉयज़, कॉस्ट्यूम्स और कामुक फैंटसी वाली चीजें मिलती हैं।

लंदन है इसका केंद्र

इस क्लब में आने वालों के लिए एक शर्त है कि यहां कोई तस्वीर नहीं ले सकता। ऐसे में यह क्लब काफी सीक्रेट रहता है। धीरे-धीरे इस क्लब की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। दुनियाभर में करीब 500 से भी ज्यादा इसके मेम्बर्स हैं। इस तरह के क्लब फिलहाल लंदन, न्यूयॉर्क, मायामी और मेनचेस्टर में हैं। लेकिन अब सिडनी में भी ऐसे क्लबों के खुलने की शुरुआत हो सकती है। इस तरह के क्लब को सेक्शुअलिटी एक्सप्लोरिंग के लिए औरत-मर्द की बराबरी के लिए एक अनूठा कदम माना जा रहा है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk