मुंबई (एएनआई)। भारत में अब तक के सबसे भव्य शो में से एक, 'द एम्पायर' के निर्माताओं ने आखिरकार एपिक पीरियड ड्रामा सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया है। हॉटस्टार स्पेशल्स का शो एलेक्स रदरफोर्ड के 'एम्पायर ऑफ द मुगल' पर आधारित है, जो एक ऐतिहासिक उपन्यास है जो बाबर से शुरू होता है और औरंगजेब के शासनकाल के साथ समाप्त होता है। ढाई मिनट लंबा ट्रेलर कुणाल कपूर के मुगल सम्राट बाबर के दमदार डाॅयलाग "जिंदगी मौत से कितना ही लड़ ले, जीत तो आखिर मौत की ही होती है" के साथ शुरु होता है।

कुणाल कपूर ने निभाया बाबर का रोल
ट्रेलर एक युवा, 14 वर्षीय सम्राट के रूप में बाबर के अतीत का भी खुलासा करता है, जो अपनी विरासत के लिए लड़ रहा है। कुणाल का कैरेक्टर न केवल उग्र और मजबूत है, बल्कि भावनात्मक रूप से जटिल भी है, जो उसकी नियति और पहचान पर सवाल उठाता है। इंटेंस, डार्क कलर्स और लाइटिंग ट्रेलर को और शानदार बनाते हैं। सभी कलाकारों के आकर्षक डायलॉग्स, ड्रामा और दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ होनी चाहिए।

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kapoor (@kunalkkapoor)

बाबर की बहन का किरदार भी अहम
ट्रेलर में एक्ट्रेस दृष्टि धामी की भूमिका को बाबर की बहन खानजादा बेगम के रूप में दिखाया गया है। एक योद्धा राजकुमारी जिसे अक्सर भुला दिया जाता है, जिसने लोगों और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए कई बलिदान दिए हैं, विशेष रूप से बाबर के दुश्मन शैबानी खान से, इसका किरदार एक्ट्रेस डिनो मोरिया द्वारा शानदार ढंग से निभाया गया है। दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी द्वारा निभाई गई बाबर की दादी एसन दौलत की भूमिका भी काफी दमदार है।

27 अगस्त से होगा स्ट्रीम
ट्रेलर वीरता और एक्शन से भरपूर युद्ध दृश्यों के साथ समाप्त होता है, जिसमें विशाल सेनाएं एक-दूसरे पर हमला करती हैं। निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित और मिताक्षरा कुमार द्वारा सह-निर्देशित, शो का निर्माण मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी (एम्मे एंटरटेनमेंट) द्वारा किया गया है। 'द एम्पायर' की स्ट्रीमिंग 27 अगस्त, 2021 से Disney+ Hotstar पर शुरू होगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk