चेन्नई (आईएएनएस)। मनोज बाजपेयी स्टारर चर्चित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन चार जून को रिलीज हो रहा है। इस शो का ट्रेलर पहले जारी हो चुका है। अब ट्रेलर में दिखाए गए कुछ दृश्यों को लेकर आक्रोश है। नाम तमिलर काची (एनटीके) के संस्थापक सीमन ने शुक्रवार को अमेजन प्राइम वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को बंद करने की मांग की, क्योंकि इसमें तमिलों को शातिर और लिबरेशन टाइगर फॉर तमिल ईलम (लिट्टे) को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है।

ट्रेलर में लिट्टे और तमिलों को लेकर विवाद
यहां जारी एक बयान में सीमन ने कहा कि वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का ट्रेलर चौंकाने वाला है। यह सीरीज जानबूझकर लिट्टे को आतंकवादी और तमिलों को शातिर लोगों के रूप में चित्रित करना चाहती है। यह कोई संयोग नहीं है कि स्थान चेन्नई को चुना गया है। उनके अनुसार, वेब सीरीज की कहानी श्रीलंका में एक ईलम के इर्द-गिर्द घूमती है। एक महिला जिसे एक आतंकवादी के रूप में चित्रित किया गया है। "उसकी पोशाक का रंग लिट्टे की वर्दी जैसा दिखता है, जिसमें संवाद लिंक आतंकवादी समूह और पाकिस्तानी आईएसआई का जिक्र करते हैं।'

रिलीज पर रोक की मांग
सीमन ने आगे कहा, 'ऐसी स्थिति में जहां ईलम में 2 लाख तमिलों को सिंहली कट्टरवाद के अत्याचार से मार दिया गया है। ऐसे में इस वेब सीरीज के माध्यम से तमिलों को आतंकवादी के रूप में चित्रित करने का प्रयास निंदनीय है।' सीमन ने कहा कि पहले से ही, "इनाम" और "मद्रास कैफे" जैसी फिल्में जो तमिलों को गलत तरीके से चित्रित करती हैं, उन्हें व्यापक विरोध के कारण सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने से रोक दिया गया था। ऐसे में 'द फैमिली मैन' को जारी नहीं होने देंगे। बताते चलें तमिलनाडु में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के बाद वोट शेयर के मामले में एनटीके तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी ने करीब सात फीसदी वोट शेयर हासिल किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk