नागिन की तरह बसाया आंखों में

हाल ही में उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने ट्वीट करके मुरादाबाद के एसएसपी को धमकी दी है. बाजपेयी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'बीजेपी ने उन्हें (SSP Moradabad) नागिन की तरह आंख में उतार लिया है, दुश्मनी दूर तक निभाएंगे.' वे जेल में बंद बीजेपी समर्थकों से मिलने गए थे.

बोले थे बीजेपी के खिलाफ

मुरादाबाद के एसएसपी धर्मवीर ने बीजेपी को मुरादाबाद में सांप्रदायिक तनाव के लिए जिम्मेदार ठहराया है. गौरतलब है कि मुरादाबाद के काठ में एक मंदिर पर माइक लगाने के बाद उठे विवाद ने धार्मिक उन्माद का माहौल पैदा कर दिया था. इस मामले में बीजेपी एमपी सर्वेश सिंह ने सपा सांसद के साथ समझौता कर लिया था. इसके बाद हिंदु जागरण मंच समर्थकों ने सर्वेश सिंह द्वारा किया गया समझौता मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद बीजेपी ने महापंचायत बुलाई जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया. इस पूरे मामले में एसएसपी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी ठाकुरद्वारा विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए तनाव फैला रही है.

अखिलेश की सिक्योरिटी में लगो

इसके साथ ही बीजेपी स्टेट प्रेसीडेंट ने एसएसपी धर्मवीर के बारे में कहा है कि इस अधिकारी को सर्विस में नही रहना चाहिए.  इसके साथ ही लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस अधिकारी को अपनी सेवा में लगा लेना चाहिए.

भाजपा नेताओं से जेल में मिलने के बाद बाजपेयी ने यह बात कही। भाजपा नेता ने आगे कहा कि भाजपा और धर्मवीर के बीच शत्रुता वर्षों तक जारी रहेगी।  

पुलिस ने भी किया विरोध

बीजेपी के यूपी प्रेसीडेंट के बयान का पुलिस अधीक्षक राजेंद्र चौधरी ने पुरजोर विरोध किया. उन्होंनें कहा कि, 'एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ कोई ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकता है? कांठ घटना के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हमले किए, यह सभी लोगों ने देखा.'

National News inextlive from India News Desk