कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। The Great Indian Family Review: 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' है बड़ी एंटरटेनिंग विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की यह फिल्म फैमिली के बारे में है, लेकिन फैमिली सिर्फ खून के रिश्तों से नहीं बनती। हिंदुस्तान में तो पूरी वसुधैव कुटुंबकम यानी पूरी धरती ही अपना परिवार है का कॉन्सेप्ट चलता आ रहा है। सोशल मीडिया ने इस भावना को चोट पहुंचाई है और लोग जरा-जरा सी बात पर धार्मिक भावनाएं आहत कर लेते हैं। फिल्म इसी नफरत को दूर करने के लिए एक हल्का-फुल्का रास्ता अपनाती है, लेकिन क्या इसमें कामयाब हो पाती है? आइए जानते है।

क्या है कहानी?
विजय कृष्ण आचार्य की कहानी काफी अच्छी है। दिन रात भजन करने वाले भजन कुमार पंडितों की शान हैं, लेकिन जब अचानक से उसकी मुसलमान पहचान सामने आती है, तो लोग बिदक जाते हैं। फिल्म भजन कुमार के जरिए कई स्टीरियो टाइप तोड़ती है। जैसे अब्दुल वेजिटेरियन भी हो सकता है। उसकी मां साड़ी भी पहन सकती है और जैसे कई हिंदू सिर्फ मंगलवार को मंदिर जाते हैं, वैसे ही कुछ मुसलमान सिर्फ शुक्रवार को नमाज पढ़ लेते हैं। ये सारी बातें, मजाक के ढंग से और बिना कोई उपदेश दिए कही गई हैं, तो देखते हुए बोझिल नहीं होतीं।

क्या पसंद आया?
फिल्म अच्छे इंटेंशन के साथ बनाई गई है। इसके गाने कानों को सुकून देते हैं। खास तौर से 'पुकारूं हरिओम' और ट्विटर पर आ जा, अच्छा लगता है। इसके अलावा सपोर्टिंग कास्ट ने अच्छा काम किया है। क्लाइमैक्स से पहले कुमुद मिश्रा अपने मोनोलॉग में अच्छा खासा इमोशनल कर देते हैं।

क्या पसंद नहीं आया?
फिल्म में दो ही कमियां हैं, पहली यही कि डायरेक्टर ने काफी ज्यादा सेफ होने के चक्कर में कॉमेडी के कई मौके खो दिए। दूसरा क्लाइमैक्स में फिल्म अपने ओरिजनल मैसेज से थोड़ा भटक जाती है। अगर ऐसा नहीं होता, तो यह भी ओह माय गॉड की कैटेगरी में रखी जा सकती थी। इन सबके बावजूद ये परिवार के साथ देखने लायक एंटरटेनिंग फिल्म है। इसमें रील और मीम के लिए, काफी स्कोप है, तो आने वाले समय में इसकी रील्स और मीम जगह-जगह दिखते रहेंगे।

The Great Indian Family

Director: Vijay Krishna Acharya

Cast: Manushi Chhillar, Vicky Kaushal, Ved Vyas Tripathi, Manoj Pahwa

Rating: 3 stars

Review By - Animesh Mukherjee

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk