प्रयागराज ब्यूरो ।फिलहाल, सख्ती का असर रहा कि संगम एरिया में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली शनिवार को नहीं हुई. वहीं, अब शायद ही पता चल पाए कि पार्किंग के नाम पर संगम एरिया में कौन अवैध वसूली कराता था. क्योंकि पुलिस ने अवैध वसूली के आरोप में पकड़े गए युवक को छोड़ दिया है. पुलिस ने केस तो दर्ज किया मगर बेलेवल मामला बताते हुए युवक को छोड़ दिया.

ये है मामला
सोमवार को संगम एरिया में आगरा से आई बस के ड्राइवर से पार्किंग शुल्क वसूलने के विवाद में तीर्थ यात्रियों के साथ मारपीट की गई थी. मामले में तब तूल पकड़ लिया जब संगम एरिया में पार्किंग का ठेका लेने वाली बालाजी इंटरप्राइजेज कंपनी एक्टिव हो गई. गुरुवार को बालाजी कंपनी के कर्मचारियों ने एक युवक को पकड़ कर दारागंज पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में कंपनी के मैनेजर कमलेश उपाध्याय ने दारागंज थाने में केस दर्ज कराया.
पुलिस पता नहीं कर पाई नाम
बालाजी इंटरप्राइजेज को छावनी परिषद से पार्किंग का टेंडर मिला है. कंपनी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि पकड़े गए युवक से अवैध वसूली करवाने का नाम पता चल पाएगा. मगर यह उम्मीद पूरी नहीं हो पाई.
पकड़े गए युवक पर दर्ज केस बेलेवल है. इसलिए युवक को छोड़ दिया गया. युवक से पूछताछ की गई, वह खुद अवैध वसूली से इंकार करता रहा. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
धर्मेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज परेड ग्राउंड