परमिशन लेकर पीसीओ से फोन करने की मिलेगी अनुमति

prayagraj@inext.co.in

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नैनी कारागार में निरूद्ध बंदियों की मुलाकात प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। जेल में कैद बंदी पूर्व की भांति जेल के अंदर स्थित पीसीओ से अपने परिजनों से सप्ताह में एक बार बात कर सकता है।

तीन के स्थान पर किया था एक

जेल अधीक्षक केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज एचबी सिंह ने बताया है कि कोरोना आपदा को देखते हुए 31 मार्च तक कारागार में निरूद्ध बंदियों की मुलाकात प्रक्रिया तीन से हटाकर एक की गयी थी, पर अब कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए मुलाकात प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक पूर्णत: स्थगित कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार लाकडाउन की अवधि में कारागार में निरूद्ध बंदियों को कारागार में स्थापित बंदी पीसीओ के माध्यम से शपथ पत्र प्रस्तुत कर अपने परिजन से टेलीफोन पर बात करने की सुविधा पूर्व की भांति जारी रहेगी।

कोरोना आपदा को देखते हुए 31 मार्च तक कारागार में निरूद्ध बंदियों की मुलाकात प्रक्रिया तीन से हटाकर एक की गयी थी। अब मुलाकात प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक पूर्णत: स्थगित कर दी गई है।

एचबी सिंह

जेल अधीक्षक केन्द्रीय कारागार नैनी