मेरठ (ब्यूरो)। खास बात यह है कि दबोचे गए सभी बदमाशों का कोई स्थाई ठिकाना नहीं था और वह मौज की जिंदगी जीते थे, जिसके चलते वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में चार दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में लूट की नकदी और ज्वैलरी और हथियार व वाहन बरामद हुए हैं।

ऐसे किया खुलासा

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी अजय साहनी ने बदमाशों के इस गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने ही पिछले दिनों खरखौदा के फफूंडा में दो घरों में डकैती डाली थी, इतना ही नहीं परतापुर में भी इन्हीं बदमाशो ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से एक मारुति ईको कार और थ्री व्हीलर बरामद हुआ है।

पहले करते थे रेकी

बदमाशों का वारदातों को अंजाम देने का तरीका बताते हुए एसएसपी ने साझा किया कि सभी बदमाश अपनी पत्नी-बच्चों के साथ इन दोनों वाहनों में घूमते थे। किसी भी जनपद में अस्थाई ठिकाना बना कर वह डेरा डाल लेते थे। इसके बाद परिवार की महिलाएं और पुरुष जूता पॉलिश करने या कोई छोटा-मोटा सामान बेचने के बहाने गांव के बाहरी छोर पर स्थित घरों की रेकी करते थे। बाद में रात को इन्हीं घरों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

ये हुए गिरफ्तार

बदमाशों के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर, नकदी, तीन कंट्री मेड पिस्टल आदि बरामद हुए हैं। आरोपियों पर विभिन्न जनपदों में 47 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम चंद्रपाल उर्फ सतपाल, संदीप उर्फ टिंकू, राहुल उर्फ मोनू, कविता उर्फ बल्ले, कमलेश उर्फ सोमवती, बिरजू, सोमदा, कविता और मनोज हैं। आरोपियों का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है और फिलहाल वह हापुड़ जनपद में डेरा डाले हुए थे। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

दो घटनाओं का खुलासा

परतापुर मेें कुक्कु उर्फ पवन के यहां बदमाशों ने 25 जनवरी की देर रात डकैती डालकर सामान लूटा था। इसके साथ ही 27 जनवरी की रात को बदमाशों ने खरखौदा के फंफूडा हाइवे पर भी वारदात कोअंजाम दिया था। इसके अलावा खरखौदा, परतापुर समेत कई वारदातों को अंजाम दिया गया था।

meerut@inext.co.in

Crime News inextlive from Crime News Desk