एसएसपी ने पांच निरीक्षक और तीस उपनिरीक्षक को किया इधर से उधर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले ही एसएसपी अतुल शर्मा ने पांच निरीक्षक समेत तीस उपनिरीक्षकों का थाना क्षेत्र बदल दिया. इसमें निरीक्षक संजय कुमार सिंह को प्रभारी बहरिया से दारागंज अपराध प्रशासन, दिवाकर सिंह थाना झूंसी को नवाबगंज अपराध प्रशासन, शिवकुटी प्रभारी ऋषिपाल को कौंधियारा प्रभारी, थाना जार्ज टाउन दीपेन्द्र कुमार सिंह को प्रभारी झूंसी, इफ्तेखार अहमद को कौंधियारा से प्रभारी शिवकुटी बनाया गया है.

कई को दिया थाना का प्रभार

उपनिरीक्षकों में सुनील कुमार सिंह को यूनाइटेड चौकी से हटाकर प्रभारी थाना घूरपुर, थाना घूरपुर में तैनात बृजेश सिंह को सर्विलांस सेल अपराध शाखा, दुर्गेश प्रसाद गुप्ता थाना दारागंज को प्रभारी बहरिया, कौशल किशोर बाजपेई थाना शाहगंज से थाना लालापुर, संजय यादव को करछना थाना से कीडगंज, शुभनाथ साहनी प्रभारी डिघिया से प्रभारी चौकी झूंसी, वीरेन्द्र प्रताप सिंह को झूंसी चौकी से डिघिया चौकी, शिवाकांत चौरसिया को कम्पनीबाग चौकी से चौकी नींवा, हर्षवीर सिंह को नींवा चौकी से कम्पनीबाग चौकी, संजय कुमार सिंह को थाना झूंसी से लूकरगंज चौकी, अरविंद कुमार कनौजिया को चौकी लूकरगंज से थाना झूंसी, प्रीत कुमार पाण्डेय को थाना नवाबगंज से मंसूराबाद चौकी, राम आशीष यादव को मंसूराबाद चौकी से थाना नवाबगंज, सुनील कुमार को थाना माण्डा से मुठीगंज, उमाशंकर को थाना खीरी से कैंट थाना, संतोष कुमार को मुठीगंज थाना से खीरी थाना, राजेश कुमार को थाना कैंट से थाना माण्डा, मानवेन्द्र प्रताप सिंह थाना होलागढ़ से प्रभारी चौकी युनाइटेड, बलवंत यादव को थाना थरवई से थाना शिवकुटी, विनोद कुमार दिनकर थाना शिवकुटी से थाना थरवई, एसआई हरिमोहन थाना फूलपुर से कर्नलगंज, एसआई श्रवण कुमार को थाना फूलपुर थाना कर्नलगंज, अजय कुमार गुप्ता को थाना फूलपुर से थाना कर्नलगंज, विनायक सोमवंशी को थाना कर्नलगंज से थाना फूलपुर, राम हरिश यादव को थाना कर्नलगंज से फूलपुर, एसआई सूर्य नरायण पाण्डेय को थाना कर्नलगंज से फूलपुर, एसआई प्रभात कुमार सिंह को कर्नलगंज थाना से प्रभारी चौकी, प्रवीण कुमार सिंह को मेजा चौकी से थाना धूमनगंज, अखिलेश कुमार सिंह को मऊआइमा से प्रभारी चौकी नारी बारी व एसआई हरगोविंद सिंह को नारी बारी से हटाकर थाना मऊआइमा भेजा गया गया है.