विक्का समुदाय के लोग करते है भूतों वार

इप्िसता चक्रवती खुद को जादू टोना करने वाली चुडै़ल मानती हैं। वह अपने जादू टोने के इस काम को काफी सालों से करती आ रहीं हैं। इस काम में वह अकेली नहीं है। उनका पूरा समुदाय इस काम में उनका साथ देता है। ये सभी वो लोग हैं जिन्होंने इप्िसता के साथ विक्का धर्म अपना लिया है। ये लोग देश में उन जगहों पर भूतों को भगाने का काम करते हैं जहां भूतों का बसेरा होता है। विदेशों में ये काम करने वाले कईलोग मिल जाएंगे पर भारत में इप्िसता पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने खुल कर इसके बारे में बात की है।

लोगों को भूतों और जादू टोने के प्रति करती हैं जागरूक

इप्िसता ने बताया कि वह अपनी पूरी जिंदगी जादू टोने को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियां दूर करना चाहती हैं। इप्िसता और उनकी टीम शापित जगहों की अच्छे से छानबीन करती है। जिससे पता चले कि वहां भूत प्रेत हैं भी या नहीं। किसी आत्मा के होने पर वह उसे वहां से हटाने का प्रयास करती हैं। भानगढ़ वो जगह है जिसका नाम सुनते ही अच्छे अच्छों की रूह कांप जाती है। लोगों को हुए अलग अलग अनुभवों में ये बात सामने आई है कि भानगढ़ में देश की सबसे खतरनाक आत्माओं का वास है।

भानगढ़ किले में टीम ने खोजे भूत

इप्सिता की टीम जब भानगढ़ पहुंची तब उन्हें वहां पता चला कि भानगढ़ में सिर्फ भूतों का वास नहीं है बल्िक इससे कुछ ज्यादा है। इप्सिता की टीम ने भानगढ़ किले में 8 कैमरे में लगाए थे। उन कैमरों में जो भी कैद हुआ वह काफी डरावना था। कैमरों में कुछ अजीब से काली गहरी आकृतियां बेढंगी लाइट्स के साथ अजीब से रौशनी कैद हुई है। टीम ने अपने अनुभव में बताया कि भानगढ़ किले में एक नाकारात्मक उर्जा का वास है। जो किसी को भी साफ महसूस हो सकती है। इस उर्जा को हमारी उपस्थिती केबारे में पता था।

टीम ने बताए भूतों के साथ अपने अनुभव

इप्सिता की टीम ने बताया कि जब हमने उस अंधेरे कमरे में प्रार्थना की तो कई आत्माओं पर इसका असर दिखा। कुछ आत्माएं शांत भी हो गई। बाकी आत्माओं पर प्रार्थना का कोई असर नहीं हुआ। हमारी प्रार्थनाओं ने उन फंसी हुई आत्माओं को मुक्त करने का काम किया। ओडिशा के पुरी में 100साल से भी ज्यादा पुराना चाणक्य बीएनआर होटल है। होटल में रूकने वाले यात्रियों ने बताया कि वहां भूतों बसेरा है। इप्सिता की टीम ने 2012 में इस जगह का निरीक्षण किया था। तब उन्हें फिर से कुछ अजीब से अनुभव हुए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम ने दिखाया अपना काम

होटल में जांच के दौरान टीम ने एक वीडियो बनाया जिसे देखने के बाद कुछ विचित्र बातें सामने आईं। यहां भी कुछ साये थे कुछ आवाजें थी और सामने उनकी कुछ हलचल थी। इप्सिता और उनके साथियों द्वारा किए गए काम को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दिखाया जा चुका है। इपिसता कहती है जैसा सफेद है वैसा ही काला। सफेद के बिना काले का कोई अस्तित्व ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब हम भगवान पर विश्वास करते है तो भूतों को भी नकार नहीं सकते हैं। हम सब के साथ कोई न कोई ऐसी घटना हुई है जिसका जबाव सांइंस के पास तो बिलकुल भी नही है।

Weird News inextlive from Odd News Desk