ऐसी है सेल्फी
इन सैनिकों ने ये खतरनाक सेल्फी स्टिक फुटेज को पूर्वी यूक्रेन में डोनबास क्षेत्र में जाते हुए ली। तस्वीर में दिखाया गया ये दृश्य उस तीखी मुठभेड़ का सबूत है, जहां अलगाववादियों ने कीव से दूर होकर पड़ोसी देश रूस में शामिल होने के लिए सशस्त्र विद्रोह शुरू कर दिया था।

सबसे खतरनाक सेल्‍फी स्टिक! तोप की नाल पर कैमरा लगा ली सेल्‍फी
ये दिखाया वीडियो फुटेज में
इंटरनेट पर इस वीडियो फुटेज को देखने वालों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए। इनमें से एक कमेंट था कि यूक्रेन के सैनिकों ने अपने क्षेत्र में खतरनाक ड्यूटी को भी जितना हो सका, उतना एंज्वाय करने की कोशिश की है। वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ आदमी टैंक को ड्राइव कर रहे हैं। इन्होंने कैमरे से खूबसूरत सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे को कैमरे में कैद किया। उसके अलावा तस्वीरों में गन बैरेल को ऑपरेट करने के तरीके को भी कैद किया गया है।

सबसे खतरनाक सेल्‍फी स्टिक! तोप की नाल पर कैमरा लगा ली सेल्‍फी

खतरनाक सीन
इसके अलावा क्लिपिंग्स में कैमरे को टैंक के अंदर ले जाते हुए दिखाया गया है कि कैसे ये लोग अलग-अलग स्टेप्स में गन को लोड करते हैं। कई स्टेप्स के बाद बंदूक को दागा जाता है। वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि दो टैंक्स आसपास से गुजर रहे हैं और आखिर में ऊपर बैठे एक सैनिक के थम्सअप करने के बाद गन का फायर कर दिया जाता है।



बता दें कि ये वॉर मार्च 2014 में डोनबास में हुई थी और इस तरह से सरकार विरोधी समूहों ने डोनेट्स्क और लुहांस्क में जगह ले ली थी।

Courtesy by Mail Online

inextlive from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk