टीपी नगर, प्रीतम नगर, कसारी-मसारी और म्योर रोड मोहल्लों में हुई घटनाएं

ALLAHABAD: बेखौफ चोरों ने चार इलाकों में आधा दर्जन घरों का ताला तोड़कर लाखों के सामान को पार कर दिया। संयोग से घटना के समय परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। चोरों ने इसी का फायदा उठाया। सूचना पुलिस को दे दी गई है।

एक के बाद एक खंगाले घर

पहली घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के गंगानगर टीपी नगर की है। अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव घर में ताला लगाकर नैनी गए थे। गुरुवार शाम वह घर लौटे तो ताला टूटा मिला। अंदर घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। चोरों ने उनके पड़ोस में रहने वाले उनके भाई त्रिभुवन, रविशंकर और गणेश के मकान का ताला तोड़ा था। इन घरों का एक-एक सामान चेक किया और जो भी कीमती लगा उठा ले गए। प्रीतम नगर में रहने वाले गणेशदत्त शर्मा के गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने इलेक्ट्रानिक उपकरण, बिजली का सामान चोरी कर लिया। कसारी मसारी क्षेत्र के रहने वाले शकील अहमद के कमरे का ताला तोड़ चोरों ने मोबाइल और लैपटॉप चोरी कर लिया। कैंट थाना क्षेत्र के म्योर रोड राजापुर के रहने वाले आशीष चौबे के कमरे का ताला तोड़ चोर बीस हजार रुपए नगद, लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। आशीष परिवार के साथ शहर से बाहर गया था।