टेस्ट क्रिकेटर्स मारे गए
एक इतिहासकार नाइजल मैकेरी ने वर्ल्ड वॉर को लेकर एक किताब लिखी हैं, जिसमें उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेटर्स की मौत के कई राज खोले हैं। नाइजल का कहना है कि, पहला विश्व युद्ध भीषण तबाही लेकर आया था यह ऐसा युद्ध था जो दुनिया को विनाश की ओर लेकर गया। इसमें लाखों जानें गईं सबके घर तबाह हो गए। इसके साथ ही सबसे बड़ी क्षति क्रिकेट जगत को हुई। नाइजल की इस बुक में क्रिकेटर्स की मौत का खुलासा हुआ है कि, पहला विश्व युद्ध किस तरह प्रोफेशनल क्रिकेटर्स की मौत का जिम्मेदार है।

खुलासा : फर्स्‍ट वर्ल्‍ड वार में मार दिए गए थे 275 पेशेवर क्रिकेटर
कोई फॉस्ट बॉलर था, तो कोई बेहतरीन बैट्समैन
किताब में लिखी जानकारी के अनुसार, इस लड़ाई में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सैकड़ों क्रिकेटर्स मारे गए थे। यह क्रिकेटर्स बेहतरीन टेस्ट और फर्स्ट क्लॉस प्लेयर थे। पर्सी जीव्स और एजे कोलिन्स जो अच्छे बैट्समैनों में गिने जाते थे, इन दोनों की लड़ाई में जान चली गई। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन बॉलर टिबी कोटर और इंग्लैंड के हचिंग्स भी इस युद्ध में अपनी जान नहीं बचा सके। नाइजल द्वारा लिखी पुस्तक 'फाइनल विकेट' में इस तरह के कई खुलासे हुए हैं। नाइजल की यह किताब प्रथम विश्व युद्ध में क्रिकेट जगत को हुए नुकसान की कहानी साफ बयां करती है।

कुल 275 क्रिकेटर्स मारे गए
नाइजल की इस किताब में सभी क्रिकेटर्स के नाम तो शामिल नहीं है लेकिन जहां तक प्रमाण मिल सके हैं। नाइजल ने उन्हें अपनी किताब में जरूर शामिल किया है। इस तरह कुल 275 प्रोफेशनल क्रिकेटर्स अपनी जान गंवा बैठे थे। इनमें कुछ बेहतरीन और फेमस प्लेयर थे, तो वहीं अन्य फर्स्ट-क्लॉस प्लेयर थे। 1914 से लेकर 1918 तक हुए प्रथम विश्व युद्ध ने दुनिया को काफी बदलकर रख दिया था।

Courtesy : www.dailymail.co.uk

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk