कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। Sunny Deol Birthday: 1983 में रिलीज हुई फिल्म बेताब से सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत की थी। सनी देओल के एक्शन सीन जितने दमदार होते हैं, उतने ही असरदार उनके डायलॉग भी होते हैं। मूवी में सनी के डायलॉग और एक्शन सीन किसी भी दर्शक को जोश दिलाने के लिए काफी हैं। तो आइए जानते हैं सनी देओल के ऐसे ही गदर मचा देने वाले डायलाॅग्स के बारे में।

घातक (1996): एक पिंजरे में आने के बाद शेर भी कुत्ता बन जाता है, तू क्या चाहता है मैं यहां कुत्ता बनकर रहूं। तू कहे तो काटू, और तू कहे तो भौंकू।

गदर: एक प्रेम कथा (2001): अशरफ अली! आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा! बस बहुत हो गया।

अर्जुन (1985): अर्जुन मूवी में सनी देओल का यह डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ - मैं तुम्हारे अकाउंटेंट का बेटा हूं और ये पिटाई तुम्हारे अकाउंट में बहुत दिनों से लिखी थी। इस मूवी में सनी देओल ने अकाउंटेंट लोगों को चर्चा में ला दिया था।

दामिनी (1993): दामिनी मूवी में सनी देओल का एक और डायलॉग बहुत पॉपुलर हुआ। कोर्ट रूम में जिरह के दौरान सनी बोले- तारीख पे तारीख.. तारीख पे तारीख…तारीख पे तारीख और तारीख पे तारीख मिलती रही है…लेकिन इंसाफ नहीं मिला माई लॉर्ड इंसाफ नहीं मिला…मिली है तो सिर्फ ये तारीख। इसी का दूसरा पॉपुलर डायलॉग जब यह ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है।

बॉर्डर: मरकर किसी ने लड़ाई नहीं जीती, लड़ाई जीती जाती है दुश्मन को खत्म करके। बॉर्डर फिल्म का ये डायलॉग उस समय पर काफी फेमस हुआ था। उनका ये डायलॉग आज भी सुनने में आता है।

View this post on Instagram

A post shared by inextlive (@inextlive)

सिंह साहब द ग्रेट(2013): सनी देओल की मूवी सिंह साहब द ग्रेट में सनी का यह डायलॉग काफी चर्चा में रहा - बलि हमेशा बकरे की दी जाती है, शेर की नहीं।

घातक (1996): घातक फिल्म का डायलाॅग हलक़ में हाथ डालकर कलेजा खींच लूंगा हरामख़ोर.. उठा उठा के पटकूंगा! उठा उठा के पटकूंगा! चीर दूंगा, फाड़ दूंगा साले! भी काफी दमदार था।

घातक(1996): मूवी घातक में सनी देओल ने विलेन कात्या यानि डैनी डेंजोंगपा को दी थी ये धमकी - ये मजदूर का हाथ है कात्या, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है।

दामिनी(1993): फिल्म दामिनी में सनी देओल ने बोला था एक और पावर पैक्ड डायलॉग- चिल्लाओ मत…नहीं तो यह केस यहीं रफा दफा कर दूँगा…ना तारीख ना सुनवाई, सीधा इंसाफ वो भी ताबड़तोड़।

घायल(1990): घायल मूवी में सनी देओल का इस डायलॉग सबको हिला कर रख दिया था- झक मारती है पुलिस, उतार कर फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंत राय का पट्टा अपने गले में।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk