360.COM:

360.COM वेबसाइट इन दिनों दुनिया की महंगी वेबसाइट में पहले नंबर पर है। इसका हाल ही में इसका डोमेन नेम करीब 106 करोड़ 25 लाख रुपये में बिका है।

होटल्स डॉट कॉम:

इसके बाद दूसरे नंबर पर होटल्स डॉट कॉम है। यह वेबसाइट 2001 में महंगी वेबसाइट में एक रह चुकी है। जिसमें उस समय इसकी कीमत करीब 11 मिलियन डॉलर यानी की 68 करोड़ रुपये में इसका डोमेन नेम बिका था।

फंड डॉट कॉम:

यूएस बेस्ड एक फाइनेंशियल सर्विसेज पब्लिशिंग कंपनी फंड डॉट कॉम भी मंहगी वेबसाइटों में वर्तमान में तीसरे नबंर पर है। 2008 में फंड डॉट कॉम साइट भी छाई रही। इसके डोमेन नाम की कीमत करीब 61 करोड़ रुपये लगी थी।

एफबी डॉट कॉम:

सोशल मीडिया साइट फेसबुक भी काफी चर्चित है। इसका भी डोमेन नेम काफी महंगा बिक चुका है। एफबी डॉट काम, डोमेन नेम से इसकी कीमत करीब 52 करोड़ रुपये लग चुकी है। इसने 2010 में काफी तहलका मचाया था।

डायमंड डॉट कॉम:

2006 डायमंड डॉट कॉम की बोली भी करीब  46 करोड़ रुपये लगी थी। वर्तमान में यह मंहगे डोमेन नेम वाली साइट्स में पांचवें नंबर पर है।

बीयर डॉट कॉम:

छठवें नंबर पर शामिल बीयर डॉट काम की बोली भी काफी मंहगी लग चुकी है। इसका डोमेन नेम भी 1993 में 43 करोड़ रुपये में बिक चुका है।

जेड डॉट कॉम:

जेड डॉट कॉम का नाम भी दुनिया की मंहगी वेबसाइट्स में सातवें नंबर पर शामिल है। यह अभी बीते साल ही 2014 करीब 42 करोड़ में बिकी थी।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk