कानपुर। 26 दिसंबर के दिन दो पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा और इकबाल सिद्दकी का जन्म हुआ। इन दोनों क्रिकेटर ने भारत के लिए बहुत कम मैच खेला। दोनों के खाते में सिर्फ एक टेस्ट दर्ज है।

निखिल चोपड़ा ने खेला सिर्फ एक टेस्ट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्में पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा का आज 45वां जन्मदिन है। चोपड़ा ने टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर इंट्री मारी थी। मगर वह इंटरनेशनल लेवल पर न बल्ले से कमाल दिखा पाए और न ही गेंद से। चोपड़ा ने सिर्फ दो साल भारत के लिए क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्हें वनडे मैच तो कुछ खेलने को मिल गए मगर डेब्यू टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट साबित हुआ। क्रिकइन्फो पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, निखिल ने साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बंगलुरु में टेस्ट में पर्दापण किया था। पहले टेस्ट की दो पारियों में निखिल ने 3.50 की औसत से कुल 7 रन बनाए। उनका हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 4 रन है। डेब्यू टेस्ट में इतनी खराब परफाॅर्मेंस के बाद निखिल को दोबारा भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला। हालांकि वह 39 वनडे मैच जरूर खेले मगर यहां भी उनका रिकाॅर्ड बेहद खराब है। वनडे में निखिल के नाम 15.50 की औसत से 310 रन बनाए वहीं 46 विकेट अपने नाम किए।

इकबाल ने खेला एकमात्र इंटरनेशनल मैच

आज 44 साल के हो चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर इकबाल सिद्दकी की किस्मत तो निखिल चोपड़ा से भी खराब निकली। निखिल ने एक टेस्ट के अलावा 39 वनडे भी खेल लिए थे मगर इकबाल के खाते में सिर्फ एक ही इंटरनेशनल मैच आया जोकि उन्होंने साल 2001 में खेला था। निखिल की तरह इकबाल भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे मगर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई। क्रिकइन्फो पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इकबाल ने साल 2001 में इंग्लैंड के विरुद्घ टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में इकबाल ने 29.00 की औसत से 29 रन बनाए थे। मैच की दो पारियों में इकबाल ने 24 और 5 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इकबाल के नाम टेस्ट में एक विकेट भी दर्ज है। हालांकि दोबारा उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।

 

कुल 47 भारतीय क्रिकेटरों ने भारत के लिए खेला एकमात्र टेस्ट

आपको जानकर हैरानी होगी कि निखिल और इकबाल सहित कुल 47 भारतीय क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट खेला। इसमें राॅबिन सिंह, सबा करीम, योगराज सिंह, विनय कुमार और नमन ओझा जैसे चर्चित नाम भी शामिल हैं।

टीम इंडिया में आया नया 'सहवाग', मेलबर्न टेस्ट में छुड़ाएगा कंगारुओं के पसीने

सुबह था अस्पताल में भर्ती, शाम को मैदान में 5 छक्के लगाकर टीम को जिता दिया मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk