छिटपुट हिंसा के बीच जारी रहा मतदान
दूसरी ओर, आतंकवाद से प्रभावित जम्मू-कश्मीर में 16 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. दोनों राज्यों में छिटपुट हिंसा के बीच मतदान जारी है. झारखंड में जहां सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर भी है, वहीं जम्मू-कश्मीर में एक पेट्रोल बम फटा है. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. दोपहर 2 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 48 प्रतिशत वोट पड़े.

ऐसा रहा झारखंड में चुनाव
पूरे प्रदेश में कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान कहीं साढ़े आठ बजे शुरू हुआ तो कहीं 9 बजे शुरू हुआ. हालांकि सुबह सात बजे से ही शहरी व ग्रामीण इलाकों में मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच चुके थे. सुबह-सुबह भीड़ देख मतदाताओं का उत्साह स्पष्ट हो रहा था. 11 बजे तक राज्य की 17 विधानसभा सीटों पर करीब फीसद मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे.

किसने-किसने किया मतदान
वहीं सिल्ली में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने अपनी पत्नी के साथ और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी, पिता पान सिंह व मां ने रांची में मतदान किया. इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह ने बेरमो में, वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने डेमोटांड़ में वोट डाले. दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 60.68 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले हैं. वहीं सबसे कम रांची में 32.72 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कोडरमा में 53.98, बरकट्ठा में 46.5, बड़कागांव में 42, रामगढ़ में 48.20, मांडू में 48.3, हजारीबाग में 45.5, सिमरिया में 48.98, धनवार में 49, गोमिया में 45.11, बेरमो में 42.37, इचागढ़ में 60, खिजरी में 42.62, कांके में 38.26 फीसद लोगों ने वोट डाले हैं.

बूथ संख्या 149 पर हुआ हंगामा
चतरा जिले के अति नक्सल प्रभावित सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के गिद्धौर प्रखंड के बूथ संख्या 149 पर हंगामा के कारण मंगलवार को मतदान एक घंटे देर से शुरू हुआ. यहां सोमवार की शाम बूथ की सुरक्षा में तैनात जवानों ने किसी बात पर दो स्थानीय युवकों की पिटाई कर दी थी. मंगलवार की सुबह मतदान शुरू होने से पहले ग्रामीणों ने इसे लेकर विरोध शुरू कर दिया. अधिकारियों ने इस गंभीरता से लेते हुए दो जवानों पर प्राथमिकी दर्ज की. इसके ग्रामीण शांत हुए और मतदान शुरू हुआ. फिलहाल मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है.

रविवार देर रात हुई हिसंक झड़प
ईचागढ विधानसभा क्षेत्र में रविवार की देर रात भाजपा और झाविमो कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झडप के बाद पुलिस ने झाविमो प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह को हिरासत में ले लिया है. वहीं गिरिडीह के सीमावर्ती इलाका गांवां पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई. पुलिस ने घटनास्थल से बम बरामद किया जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया. इस बीच, गिरीडीह में केंदुआ पहाड़ी पर मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद झारखंड की जागुआर बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ही ओर से भारी गोलीबारी हो रही है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

उंगली काटने की भी है सूचना
वहीं, रांची के अरगोरा में बूथ नंबर 229 पर मतदानकर्मियों को जमीन पर बैठ कर मतदान कराना पड़ रहा है. रांची में ही कथित तौर पर आजसू कार्यकर्ता अनिल टाइगर पर जानलेवा हमले की खबर है. उनकी उंगली काटने की सूचना है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य में चुनाव कार्य में मदद के लिए छह हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. सुरक्षा कारणों से 110 बूथों के मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया है. कई विधानसभा क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित होने के कारण सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए करीब 46 हजार जवानों की तैनाती की गई है. इसमें 240 बटालियन अर्धसैनिक बलों के है, जिसमें महिला बटालियन भी शामिल है.

289 उम्मींदवारों का होना है फैसला
तीसरे चरण में कुल 289 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, जिसमें 26 महिला 103 निर्दलीय शामिल हैं. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो के अलावा दो वर्तमान मंत्रियों अन्नपूर्णा देवी व जयप्रकाश भाई पटेल की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. इनमें दो पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष (झाविमो व आजसू) भी शामिल हैं.

जम्मू और कश्मीर में ऐसा रहा मतदान
जम्मू-कश्मीर में सुबह 12 बजे तक करीब 25 से 27 फीसद मतदान दर्ज किया गया है. राज्य के बारामूला के तंगमार्ग के खाई पोरा पोलिंग बूथ संख्या 397 पर एक पेट्रोल बम फटा है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ठंड के कारण मतदान करने आए लोगों की संख्या कम है लेकिन दिन के बढ़ने के साथ ही संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. यही नहीं नामलाबाद पहली दफा लोग वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर आए हैं. इससे पहले वे मतदान का बहिष्कार करते थे. दोपहर 12 बजे तक उड़ी में 32, रायफाबाद में 32, सोपोर में 17, संगराम में 28, बारामुला में 23, गुलमर्ग में 38, पट्टन में 23, चादूरा में 33, बड़गाम में 23, बीरवाह में 29, खानसाहब में 31, चरार-ए-शरीफ में 37, त्राल में 18, पंपोर में 25, पुलवामा में 19, राजपोरा में 25 फीसद मतदान हुआ है.

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
राज्य में हाल ही में आतंकी हमले के बाद यहां भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. हालांकि अलगाववादियों ने पोस्टर लगा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है. मंगलवार को 143 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जाएगा. 13.69 लाख मतदाता 16 सीटों पर हो रहे मतदान में भाग लेंगे और मुख्यमंत्री उमर सहित कई जाने माने नेताओं के भाग्य का फैसला करेंगे. मंगलवार को तीसरे चरण में जिन 16 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें बारामुला, बडगाम और पुलवामा जिले की उड़ी, रफियाबाद, सोपोर, संग्रामा, बारामुला, गुलमर्ग, पट्टन, चडूरा, बडगाम, बीरवा, खान साहिब, चरार-ए-शरीफ, त्राल, पांपोर, पुलवामा और राजपोरा सीटें शामिल हैं.

कौन-कौन लड़ रहा कहां से
बीरवा से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं. यह पहली बार है कि वह अपनी पारंपरिक गांदरबल सीट के स्थान पर इस सीट से चुनाव मैदान में हैं. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रो. सैफुदीन सोज के बेटे सलमान अनीज सोज भी बारामुला से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राथर, स्वास्थ्य मंत्री ताज मोहिउद्दीन के भाग्य का फैसला भी ईवीएम में बंद हो जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला के भाई शेख मुस्तफा कमाल गुलमर्ग से, पीडीपी के जावेद मुस्तफा मीर चडूरा से, हसीब द्राबु राजपोरा से चुनाव मैदान में हैं. गुलमर्ग से गुलाम हसन मीर, रफियाबाद से जावेद अहमद डार तथा बडगाम से आगा सैयद रूहुल्ला के भाग्य का फैसला भी इसी चरण में होगा.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk