यह पटाखा है खाने वाला
हम लोगों के लिए दिवाली का मतलब होता है दिए जलाना और पटाखे फोड़ना। जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखे चलाने पर रोक लगा दी है तो काफी लोग मायूस हो गए। कोर्ट ने यह फैसला पर्यावरण को बचाने के लिए किया है। कोलकाता के एक हलवाई ने बीच का रास्ता निकाल लिया। यानी कि आप पटाखा घर ला तो सकते हैं लेकिन उसे फोड़ नहीं सकते। यह पटाखे खाने के लिए हैं। जी हां इस हलवाई ने पटाखों के आकार की मिठाई बनाई है जिसे लोग खुशी-खुशी घर ले जा रहे।
इन पटाखों को खाकर मनाएं दिवाली,इस पर सुप्रीम कोर्ट का बैन नहीं
अनार, चकरी का लीजिए स्वाद
गुप्ता ब्रदर्स नाम की इस मिठाई की दुकान में पिछले कुछ दिनों से काफी भीड़ लगी है। लोगों को यहां चकरी, फुलझड़ी, अनार जैसी आकार की मिठाई मिल रही है। इस दुकान में आपकी मनपसंद मिठाईयों जैसे कि गुलाब जामुन और बर्फी को पटाखों की शक्ल देकर पेश किया जा रहा।

इन पटाखों को खाकर मनाएं दिवाली,इस पर सुप्रीम कोर्ट का बैन नहीं
पटाखों की डिजाइन के अलावा यहां पर स्मार्टफोन जैसी दिखने वाली भी मिठाईयां खूब चर्चा में हैं। एक दुकान में तो आईफोन की हूबहू मिठाई बेची जा रही है। इसे आप बड़े स्वाद से खा सकते हैं।
इन पटाखों को खाकर मनाएं दिवाली,इस पर सुप्रीम कोर्ट का बैन नहीं

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk