कानपुर ( इंटरनेट डेस्क)। Karwa Chauth Memes: निब्बियों का करवा चौथ तो आप सब ने देखा ही होगा, नहीं देखा तो आज देख लीजिये। रियल लाइफ में भले ही हमारे लिए करवा चौथ का व्रत मनाना कितना भी मुश्किल क्यों न हो, लेकिन कहीं न कहीं बॉलीवुड ने इसे बेहद ही खूबसूरत और ग्रांड बना दिया है। हर बार की तरह इस करवा चौथ भी सोशल मीडिया पर करवा चौथ रिलेटेड मीम्स वायरल हो रहे हैं। ध्यान से देखिएंगा और अगर इनहें देखने के बाद अपनी हंसी कंट्रोल कर सकते हैं, तो भी मत कीजिएगा।

View this post on Instagram

A post shared by inextlive (@inextlive)

इस मीम में दिखाया गया कि जब निब्बी पहली बार अपने निब्बे के लिए व्रत रखती हैं, तब उसके निब्बे को लगता हैं कि अब वो अमर हो चुका है और कभी नहीं मर सकता।

karwa chauth memes: करवा चौथ पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले मीम्स

जब करवा चौथ पर निब्बिया व्रत रखती हैं तो उनके निब्बों को ये फीलिंग आनी तो लाजमी है। इतनी इंपॉर्टेंस के बाद उन्हें लगने लगता हैं कि वो ही भगवान हैं।

karwa chauth memes: करवा चौथ पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले मीम्स

इस मीम में दिखाया गया कि जब लड़कियां पूरे दिन भूखी प्यासी रहकर इस व्रत को करती हैं। तब छलनी से पति को देखने के टाइम उन्हें पति की जगह खाना दिख रहा होता है।

karwa chauth memes: करवा चौथ पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले मीम्स

इस मीम में साफ दिख रहा हैं कि कुछ लड़कियां जब शौक में व्रत रखती हैं। तो सुबह तक तो वो ठीक रहती हैं पर शाम होते होते उनकी हालात इतनी खराब हो जाती है कि वो मंजोलिका जैसी दिखने लगती हैं।

karwa chauth memes: करवा चौथ पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले मीम्स

इस मीम में पति-पत्नी के रिश्ते को मजेदार तरीके से दिखाया गया है। कैसे पत्नी करवा चौथ पर अपने पति के पैर छूती है और बाकि के 364 दिन वो उन्हें अपनी उंगलियों पर नचाती हैं।

karwa chauth memes: करवा चौथ पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले मीम्स