नौकर रखते वक्‍त रहे सतर्क

पति-पत्नी दोनों के कामकाजी होने के चलते आजकल ज्यादातर परिवार घरेलू कामों में मदद के लिये नौकर रखते हैं। छोटे बच्चों को संभालना, खाना खिलाना, साफ-सफाई जैसे कामों में ये लोग काफी मदद करते हैं। नौकरों का चयन करते वक्त बड़ी सावधानी और समझदारी की जरूरत होती है। कई लोग काफी ईमानदारी और वफादारी के साथ अपना कर्त्तव्य पूरा करते हैं। लेकिन इनमें से कुछ बेईमानी, लालच, अधीरता और स्वार्थ के चलते अपने मालिक का भरोसा तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसे कई मामलों की चौंकाने वाली सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब और ज्यादा सतर्कता की आवश्यकता है।

और फंस जाता है मालिक

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखिये किस तरह नौकरानी को मालिक को फंसाते हुए दिखाया गया है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि सभी सहायक ऐसे ही होते हैं, लेकिन अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिये यह बेहद जरूरी है कि इनका चयन बेहद सावधानी से किया जाए।

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk