अगले कुछ महीने में टूरिंग फ़ोन आपके हाथ में हो सकता है। ये लिक्विडमोरफ़ियम से बना हुआ है जो स्टील और एल्युमीनियम से ज़्यादा मज़बूत है।

एप्पल भी आईफ़ोन में लिक्विडमोरफ़ियम का इस्तेमाल करता है लेकिन सिम कार्ड वाली जगह पर।

साढ़े पांच इंच स्क्रीन वाले इस फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 5.1 है, लेकिन इसमें न तो यूएसबी पोर्ट है और न म्यूजिक के लिए ऑडियो जैक।

इस पर सिर्फ ब्लूटूथ काम करता है। एंड्रायड सॉफ्टवेयर के साथ सिक्योरिटी के इसमें कई इंतज़ाम हैं।

सभी ऐप्स जो इसके लिए बनाए जाएंगे, उनके लिए एन्क्रिप्शन का ख़ास ध्यान रखा गया है। अगर फ़ोन पर कुछ भी करना है तो आपकी उंगली का निशान ही पासवर्ड होगा।

'दुनिया बदल जाएगी'

सबसे मज़बूत फ़ोन: न टूटेगा,न हैक होगा

वायर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, अगर ग़लती से फ़ोन पानी में गिर गया या उस पर पानी गिर गया तो आप उसको बाहर निकालिए, पानी को पोंछकर फ़ोन को सुखा दीजिए। फ़ोन पर उसका कोई असर नहीं होगा।

इसके लिए फ़ोन की बैटरी पर काम चल रहा है और टूरिंग फ़ोन के स्टीव चाओ का कहना है कि इसकी बैटरी ऐसी होगी जो "दुनिया बदल देगी"।

इस महीने के अंत में इसका प्री-ऑर्डर शुरू होगा, फ़ैसला इस पर निर्भर करेगा कि 16जीबी के फ़ोन के लिए क्या 38 हज़ार रुपए ख़र्च किए जाएँ?

Technology News inextlive from Technology News Desk