मुजफ्फरनगर (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के प्रश्नपत्र लीक मामले में जांच कर रही यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। शामली में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यूपीटीईटी परीक्षा, रविवार को होने वाली थी, प्रश्न पत्र के लीक होने के बाद उसे तुरंत रद कर दिया गया था। इस संबंध में कल ही अतिरिक्त महानिदेशक कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा था कि इस परीक्षा को 1 महीने में कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा के अनुसार, धर्मेंद्र, मनीष और रवि को गिरफ्तार किया गया और वहीं एक अन्य व्यक्ति है।

आरोपियाें से पूछताछ की जा रही
पुलिस ने बताया कि उसे पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से एक कार, प्रश्नपत्र की 50 फोटोकॉपी और 17 हजार रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वे ऐसे 60 मामलों में शामिल थे और प्रत्येक को पेपर हल करने के लिए 50,000 रुपये प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ शामली में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं 420, 467 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर वायरल होने से हड़कंप मच गया था।

National News inextlive from India News Desk