श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलाें को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को कनिगम इलाके में आतकियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली। गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने देर रात के दौरान दक्षिण कश्मीर जिले के कनिगम इलाके को चारो तरफ से घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि अल-बद्र संगठन के चार नए भर्ती हुए स्थानीय आतंकवादियों की मौजूदगी के कारण सुरक्षा बलों ने अधिकतम संयम बरता और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की।
सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंक दिया
हालांकि आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और गोलीबारी शुरू कर दी और सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंक दिया। इस पर सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने कहा कि तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि एक ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारी ने कहा कि आत्मसमर्पित आतंकवादी की पहचान तौसीफ अहमद के रूप में की गई है।

National News inextlive from India News Desk