ऐसा रहा वाक्या
इस बारे में जानकारी देते हुए सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केरन सेक्टर में करीब आधी रात को नियंत्रण रेखा से लगी बाड़ के पास सैनिकों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां पर गौर किया। ऐसी गतिविधियों को देखकर सैनिकों ने घुसपैठियों को ललकारा। इसके बाद भी आतंकी न माने। देखते ही देखते दोनों तरफ से  गोलीबारी शुरू हो गई।

अधिकारी ने दी जानकारी
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी कुछ घंटे तक चलती रही। सुबह होते ही जगह की तलाशी ली गई, तो मौके से तीन शव बरामद किए गए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने मौके से तीन AK रायफलें, 12 मैगजीन, 300 कारतूस, दो यूबीजीएल ग्रेनेड व अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। बताया गया है कि उग्रवादी नियंत्रण रेखा के पास लगी कांटेदार बाड़ को काट रहे थे।

इससे पहले भी हुई हैं ऐसी कोशिशें
तभी सैनिकों ने टॉर्च वगैरह की मदद से उनकी गतिविधियां को देखा। बताते चलें कि बीते कुछ सप्ताह से कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर उग्रवादियों की घुसपैठ के मामलों में बढ़ोतरी हो गई है। ऐसा इसलिए भी हो रहा है कि ऊंचे पर्वतों पर जमी बर्फ अब पिघलने लगी है। वहीं बीती ऐसी घटनाओं पर गौर करें तो कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में इस साल 25 व 31 मई और छह जून को ऐसी ही घुसपैठ की तीन कोशिशों को नाकाम किया गया था।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk