ALLAHABAD: कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र स्थित सरइया गांव से नौकरी करने गए तीन युवक मलेशिया में गायब हो गए हैं। बीते 12 दिसंबर से उनके बारे में कोई खबर न मिलने से परेशान परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

सरइया उर्फ चक सैयदसराय अलीपुर निवासी अफजल पुत्र स्वर्गीय हसमत अली मई 2016 में मलेशिया के जोहर बहरू शहर में नौकरी करने गया था। उसे बुलाने वाली कंपनी ही वीजा भी दिलवाई थी। आठ माह पहले वह घर आया। गांव के ही सोनेलाल पुत्र रामधनी व रामचंद्र पुत्र प्रेमचंद्र को वह 31 मई 2017 को मोबाइल कंपनी में नौकरी दिलाने केनाम पर अपने साथ मलेशिया ले गया। दोनों वहां नौकरी भी करने लगे। हाल में मलेशिया में टूरिस्ट वीजा पर नौकरी करने वालों की धर-पकड़ हो रही थी। जब सोनेलाल व रामचंद्र को इस बात का पता चला तो वे घर फोन पर बताए कि वह अफजल के साथ 12 दिसंबर को लौटने वाले हैं। तब से उन तीनों का न तो फोन आया और न ही कोई संपर्क हो रहा है। एसओ राकेश तिवारी का कहना है कि जांच के बाद रिपोर्ट शीर्ष अफसरों को भेजी जाएगी। युवकों को वापस लाने का प्रयास किया जाएगा।