---सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कोटद्वार में कॉर्बेट पार्क के एंट्री गेट का किया उद्घाटन--- - पहले दिन 30 सैलानियों ने की कोटद्वार से पार्क में एंट्री - अभी तक सिर्फ नैनीताल के रामनगर से ही होती थी एंट्री - टाइगर व लैपर्ड का दीदार करने पहुंचते हैं सैलानी KOTDWAR: वन्यजीव प्रेमी अब कोटद्वार के रास्ते भी कॉर्बेट नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। अभी तक नैनीताल के रामनगर से ही कॉर्बेट नेशनल पार्क में एंट्री की सुविधा थी, लेकिन अब टूरिस्ट्स कोटद्वार से भी कॉर्बेट पार्क में एंट्री कर सकेंगे। सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोटद्वार में एंट्री गेट का शुभारंभ किया। फ्0 टूरिस्ट्स हुए रवाना कोटद्वार के रास्ते भी सैलानी अब कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीवों के दीदार के लिए एंट्री कर सकेंगे। अभी तक सिर्फ रामनगर से ही कॉर्बेट में एंट्री की जा सकती थी। सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोटद्वार पहुंचे और यहां उन्होंने कॉर्बेट टाइगर सफारी गेट पर फ्0 टूरिस्ट्स से भरी छह जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर कॉर्बेट के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड इको टूरिज्म विकास नगर यहां सफारी कराएगा। सीएम ने कहा कि इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और विकास को रफ्तार मिलेगी। कहा कि अभी शुरुआती दौर है आगे इसके विस्तार की काफी संभावनाएं हैं। पौड़ी में नया पर्यटन सर्किट सीएम ने बताया कि सरकार पौड़ी जिले में नया पर्यटन सर्किट डेवलप करने की योजना बना रही है। इसके लिए कोटद्वार क्षेत्र में रसियाबड़, चिडि़यापुर, कण्वाश्रम, सनेह, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, कोल्हूचौड़, ताड़केश्वर व लालढांग को जोड़ते हुए डेढ़ सौ करोड़ की लागत से इको टूरिज्म सर्किट डेवलप किया जाएगा। ---- पार्क पर एक नजर - क्फ्क्8 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है कॉर्बेट पार्क - भ्ख्क् वर्ग किलोमीटर हिस्सा पार्क का है कोर जोन - फ्क्फ् वर्ग किलोमीटर हिस्सा पार्क का है पौड़ी जिले में - क्000 वर्ग किलोमीटर हिस्सा है नैनीताल जिले में